यादों के किस्से

यादों के किस्से

लो आ गया आज फिर दीवाना किस्सों का किस्सा सुनाने
अपने जीवन का एक और गुजरा हिस्सा तुम्हें दिखाने
यूं तो सारी जिंदगी ही एक अजब सा किस्सा बन गई
आप ने प्यार जताया, आप का हिस्सा बन गई।

कुछ बचपन की हैं यादें, कुछ जवानी के फसाने
कुछ हैं बहुत संजीदा, पर कुछ मुस्कुराने के बहाने
यादें बहुत सी ऐसी जो लगूं तुम्हे अगर सुनाने
पलक झपकते दिन गुजरेगा, बात जो मेरी माने।

कुछ में यारों के साथ बिताई मीठी यादें हैं
कुछ वादे हैं और चंद भूली बिसरी बातें है
मन जिनको न भूल सका कुछ ऐसे अफसाने हैं
कुछ हीरे हैं कुछ मोती हैं बड़े अनमोल खजाने हैं।

और एक किस्सा उसका भी है जो मेरा हमसाया है
साथ चला और चलता रहा, ना कभी मेरा बन पाया है
जीवन की इस भागदौड़ में रहा मेरा सरमाया है
उसको जब भी याद करूं मन जाने क्यूं भर आता है
समझ सका नहीं आज तलक उस साए से जो नाता है।

लो आ गया आज फिर दीवाना किस्सों का किस्सा सुनाने
अपने जीवन का एक और गुजरा हिस्सा तुम्हें दिखाने।।

आभार – नवीन पहल – ०५.०१.२०२३ ❤️❤️🙏🏻🌹

# प्रतियोगिता हेतु


   24
7 Comments

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Punam verma

06-Jan-2023 09:08 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

06-Jan-2023 08:22 AM

Very nice

Reply